भीषण सडक़ हादसा : खड़ी ट्रक में जा घुसी पिकअप, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराजगंज। यूपी के महराजगंज में रविवार सुबह भीषण सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकाल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायलों की हाल गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, पिकअप में सवार होकर कुछ लोग किछौछा शरीफ से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी देखे – अंतिम यात्रा की चल रही थी तैयारी, तभी कुछ ऐसा हुआ कि उडऩे लगे लोगों के होश, फिर….