छत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी में पागल सांड का आतंक, एक की मौत, दर्जनों घायल

धमतरी। शहर के हटकेशवर वार्ड में एक पागल सांड ने आंतक मचा रखा रखा है। इस सांड के हमले से 10-12 लोग घायल हो चुके है, जिन्हें इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। मृतक का नाम नारायण सोनी है। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस और नगर निगम को दी गई.



जिसके बाद पुलिस पार्टी और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पागल सांड को काबू में करने की कोशिश करने लगे, लेकिन सांड ने इन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में निगमकर्मी बाल-बाल बचे। आखिरकार काफ ी मशख्खत के बाद ये लोग सांड को पकडऩे में कामयाबी मिली।

यह भी देखें : रायगढ़ में एक महिला ने ऐसे लिया पारिवारिक रंजिश का बदला, पार्टी के खाने में मिला दिया जहर, 5 की मौत, 120 बीमार

Back to top button
close