क्राइमछत्तीसगढ़

देर रात भागने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो सुबह तक चलता रहा…, माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक फरार

रायपुर। ऐसा लगता है कि राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी नहीं है, तभी तो यहां के 10 अपचारी बालक आसानी से भागने में कामयाब रहे। इन बच्चों ने भागने के लिए जो रास्ता अपनाया उससे ऐसा लगता है कि इस गृह की सुरक्षा व्यवस्था कितनी तगड़ी है। क्योंकि जो खबर सामने आई है उसके अनुसार बच्चों के भागने का सिलसिला देर रात 12 बजे से शुरू हुआ वो सुबह तक चलता रहा। लेकिन इस तरह से इन बच्चों का फरार होना यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवालिया निशान लगाया है। बहरहाल पुलिस ने सभी फरार बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी फरार बच्चे रायपुर, धमतरी, महासमुंद जिले के हैं। इन बालको को चोरी, आबकारी, गांजा, मारपीट के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। जल्द ही भागे हुये आपचारी बालको को पकड़ लिया जाएगा।

यहाँ भी देखे : रायगढ़ में एक महिला ने ऐसे लिया पारिवारिक रंजिश का बदला, पार्टी के खाने में मिला दिया जहर, 5 की मौत, 120 बीमार

Back to top button
close