
रायपुर। समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक एमएल पांडेय के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। साल 2017 में एसीबी ने एमएल पांडेय के यहां छापामार कर बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया था। इसी कार्रवाई के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ फेमा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच के दायरे में लिया है। सूत्रों के मुताबिक एमएल पांडेय के निवास पर एसीबी के छापे के दौरान करीब साढ़े छह लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी।
इसी मामले में ईडी ने उनके खिलाफ फेमा का प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा भी एमएल पांडेय के पास करीब दस करोड़ रुपए की संपत्ति होने की जानकारी एसीबी की प्रारंभिक जांच में सामने आई थी।
यह भी देखे – जिला पंचायत उपचुनाव: सभी प्रत्याशियों की झोंकी ताकत, 24 को होगी वोटिंग