क्राइमदेश -विदेश

दिनदहाड़े गैंगरेप, महिला आयोग करेगी जांच, आरोपियों द्वारा दी गई दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

रांची। राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के खूंटी में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। महिला आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि विगत मंगलवार को एक गाड़ी से संगठन के लोग कोचांग में नक्कड़ नाटक करने गये थे। कोचांग की दूरी खूंटी जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर है। नाटक करने वाली टीम में पांच युवतियों समेत कुल 11 लोग शामिल थे। नाटक का आयोजन कोचांग के आरसी चर्च परिसर स्थित आरसी मिशन स्कूल में था।

दोपहर एक बजे कुछ हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और नाटक का प्रदर्शन रुकवा दिया। इसके बाद उन लोगों ने नाटक में शामिल सभी युवतियों और अन्य को जबर्दस्ती उसी गाड़ी में बैठा लिया जिससे वे लोग वहां पहुंचे थे। ग्रामीणों के अनुसार इन युवतियों को लेकर अपहर्ता पास के जंगल में चले गये। लगभग तीन घंटे के बाद अपहर्ताओं ने टीम के सभी सदस्यों को छोड़ दिया। इस दौरान उन लोगों ने टीम में शामिल पांचों युवतियों के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो बनाये जाने की बात भी सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने वालों ने युवतियों को धमकाया था कि वे ये बात किसी को नहीं बताएंगी और उन्हें जब बुलाया जाए वे आएंगी। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि वीडियो की जानकारी अब तक पुलिस के पास नहीं आई है।

यहाँ भी देखे : 62 वर्षीय वृद्धा से बलात्कार के आरोप में 35 वर्षीय युवक को उम्रकैद

Back to top button
close