क्राइमछत्तीसगढ़

जवान के घर आधी रात चोरों का धावा, पांच लाख का सोना और नगदी ले उड़े…

बिलासपुर। एक आर्मी जवान के घर आधी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान चोरों ने आर्मी जवान के बेडरूम को बाहर से बंद कर अपने मंसूबों को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों के गहने और नगदी रकम ले उड़े। चोरी किए गए जेवर की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।


पुलिस के अनुसार कालिका नगर निवासी आर्मी कर्मी रामकिशोर शर्मा की रायगढ़ में पोस्टिंग है। स्वास्थ्य खराब होने पर वह मेडिकल लीव पर घर आए हुए है। वह अपना इलाज कराने के लिए ग्वालियर जाने वाले थे उनका बेटा प्रशांत बाहर रहता है। प्रार्थी के अनुसार भोजन करने के बाद वह सो गए थे, देर रात अज्ञात चोरों ने हाथ डालकर दरवाजा खोल दिया और अंदर जाकर उनके बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने पूरे मकान को खंगाल डाला। चोरों ने अलमारी व सिल्वर के ड्रम में रखे 15 तोला सोने के जेवर व 2500 रुपए नगद पार कर दिया।

यहाँ भी देखे : बकरा बेचने का विवाद: मंझले ने छोटे भाई को मारा टांगिया, मौत

Back to top button
close