छत्तीसगढ़स्लाइडर

IPS अरुणदेव को CID का अतिरिक्त प्रभार, आनंद छाबड़ा संभालेंगे गृह, जेल एवं परिवहन, प्रभार में किया गया बदलाव

रायपुर। सरकार ने आज दो सीनियर आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुए आदेश के अनुसार अरुणदेव गौतम और आनंद छाबड़ा के प्रभार में बदलाव किया गया है। आदेश के मुताबिक आईपीएस अरुणदेव गौतम को सीआईडी का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

अरुणदेव गौतम के पास गृह, जेल, परिवहन के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईपीएस आनंद छाबड़ा को गृह, जेल एवं परिवहन विभाग का नया विशेष सचिव बनाया गया है, अभी आनंद छाबड़ा सीआईडी में डीआईजी थे।

यह भी देखे : AUDIO VIRAL: छत्तीसगढ़ का यह आरक्षक बनना चाहता है नक्सली, SDOP और कांस्टेबल की बातचीत, अफसशाही से परेशान है पुलिसकर्मी

Back to top button
close