छत्तीसगढ़वायरल

AUDIO VIRAL: छत्तीसगढ़ का यह आरक्षक बनना चाहता है नक्सली, SDOP और कांस्टेबल की बातचीत, अफसशाही से परेशान है पुलिसकर्मी

रायपुर। अफसरशाही से परेशान एक आरक्षक ने नक्सली बनने तक की धमकी दे डाली है। मामला जांजगीर-चांपा के पुलिस महकमें से जुड़ा हुआ है। यहां थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह खुद को अफसरों से प्रताडि़त बता रहा है। उसका और जांजगीर के एसडीओपी के बीच हुई बातचीत का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें नोटिस को लेकर आरक्षक पुष्पराज अधिकारी से बात कर रहा है। उसका कहना है कि उससे ऐसी कौन सी गलती हो गई है, जो उसे नोटिस जारी किया गया है।

आरक्षक का कहना है कि वह अधिकारियों के रवैये से काफी परेशान है उसके बिना किसी कारण के नोटिस जारी किया गया है और तामिल करने को कहा जा रहा है। पुष्पराज का कहना है कि वह सीएम को लेकर लिखेगा और माओवादी बन जाएगा। ऑडियों में जो बातचीत हुई है उससे साफ जाहिर है कि आरक्षक अफसरशाही को लेकर काफी परेशान है।

यह भी देखे : VIDEO: पुलिस परिवार धरना-प्रदर्शन: भिड़े TI और Head Constable, हाथपाई तक पहुंची नौबत

Back to top button
close