छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: पुलिस परिवार धरना-प्रदर्शन: भिड़े TI और Head Constable, हाथपाई तक पहुंची नौबत

बिलासपुर/रायपुर। सिटी कोतवाली में शुक्रवार दोपहर टीआई और प्रधान आरक्षक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि बात हाथपाई तक पहुंच गई थी, जिसे देखते हुए वहां मौजूद अन्य कर्मियों को बीच-बचाव में उतरना पड़ा।
बिलासपुर जिले के पुलिस कर्मियों के परिवारों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने का एलान किया था। इनकी हड़ताल को रोकने के लिए शुक्रवार सुबह से ही नेहरू चौक पर पुलिस बल तैनात था। दोपहर को पुलिस परिवार की दो महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही थीं। नेहरू चौक के पास सिटी कोतवाली टीआई आरपी शर्मा ने इन महिलाओं को रोक लिया और वाहन पर बिठा दिया।

यह देख वहां पर मौजूद सिविल लाइन थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी ने आपत्ति की। उनका कहना था कि यह महिला और बच्चे प्रदर्शन में शामिल नहीं है, इसलिए इन्हें रोकना गलत है। इसी बात को लेकर टीआई और प्रधान आरक्षक बीच बहस हो गई। इस दौरान टीआई ने उन्हें सख्त लहजे में कहा कि आप हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच दोनों एक-दूसरे से भिडऩे के लिए उतारु हो गए।

यह भी देखे : पुलिस परिवार धरना-प्रदर्शन: एक आरक्षक को किया गया बर्खास्त!

Back to top button
close