अन्यक्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: देह व्यापार के लिए पश्चिम बंगाल से आई थी युवतियां…तीन युवती और युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए…

महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने भोरिंग रोड स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी । शनिवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि भोरिंग रोड ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक मकान में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है।



WP-GROUP

यहां अन्य प्रदेशों से युवती आई हैं और कुछ युवक भी हैं। सूचना पर पुलिस ने पौने 4 बजे घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम नारा मंदिर हसौद रायपुर निवासी चमन साहू एवं तीन युवतियों को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा। पकड़ी गई युवतियों में दो पश्चिम बंगाल की और एक तुमगांव की है ।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल…सीएम भूपेश बघेल ने टैंकर मुक्त करने दिए ये निर्देश…अमृत मिशन योजना का होगा तेजी से क्रियान्वयन…

Back to top button
close