VIDEO: बरसते पानी में कांग्रेसियों ने किया कलेक्टोरेट घेराव, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा SDM को ज्ञापन

बैकुंठपुर, चंद्रकांत पारगीर। कोरिया जिले के सोनहत में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कई मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। शुक्रवार को इस प्रदर्शन में कई गांव को ग्रामीण और कांग्रेसी पहुंचे थे। घेरवा करने जा रहे कांग्रेसियों ने बरसते पानी में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो ने कहा कि सोनहत ओर भरतपुर के दर्जनों गांव ऐसे है जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है, ग्रामीणों को भाजपा सरकार ने ठगा है, मूलभूत सुविधाओं के आभाव में ग्रामीण जीने को विवश है। ऐसे में इनकी विकास की बातें बेमानी है। विकास के नाम पर जनता को सिर्फ परेशान किया जा रहा है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो, ब्लाक अध्यक्ष गुलाब चौधरी, केके राजवाडे, राजन पांडेय, लव प्रताप सिह, पुष्पेन्द्र राजवाडे, अविनाश पाठक, विक्रम राजवाडे, विरेन्द्र राजवाडे, संतोष यादव, निलेश साहू कृष्ण कुमार, प्रेमसागर तिवारी, अमित दुबे, नंद कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तरूण साहू सहित कई ग्रामों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
क्या है मुख्य मांगें
प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौपें अपने ज्ञापन में विभिन्न पंचायतों में कराए गए शौचालय निर्माण, आवास निर्माण एवं मनरेगा के अन्य कार्यों में मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित होने से उन्हे आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लंबित मजदूरी का शीघ्र भुगतान कराया जावे। जिन पंचायतों में मजदूरों की बिना सहमति लिए कोई आवेदन एवं दस्तावेज लिए फिनो कार्ड जारी किया गया है इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। सोनहत विकासखंड स्तर पर निवासरत विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के लोगों को लंबे समय से जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनने से योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। अत: इनका ग्राम सभा के प्रस्ताव आधार पर ग्राम स्तर पर शिविर लगा कर जाति प्रमाण पत्र बनाया जावे।
ग्राम तर्रा बसेर मेंड्रा छिंगुरा रावतसरई बेलार्ड पत्थरगवां एवं अन्य ग्रामों में विद्युती करण कार्य कराया जावे। इसके अलावा कई क्षेत्रों में जहां ट्रांसफरमर खराब हैं वहां तत्काल नया ट्रांसफारमर लगाया जावे। केशगवां से सोनरी बसवाही मार्ग एवं अमृतपुर से सेमरिया मार्ग की मरम्मत करवाई जाए। कोयले की खुदाई के कारण कटगोड़ी क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या है।
जलापुर्ति हेतु विषेश योजना बनाकर समस्या का स्थाई निदान किया जाए। ग्राम जोगिया मझगवां में लाईट के लिए सौर उर्जा प्लांट स्थापित किया जाए। सेंट्रल बैंक शाखा रजौली का कटगोड़ी हस्तातंरण होने के बाद 20 से भी अधिक गांव के लोगों लेन देन में भारी परेशानी हो रही है। अत: रजौली मे पुन: नया बैंक स्थापित किया जाए।