छत्तीसगढ़
सुकमा नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, 9 जवान हुए थे शहीद

सुकमा। सुकमा के किस्टाराम में नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह से सुरक्षा बलों के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों द्वारा किये गए हमले में नौ जवान शहीद हो गए थे। ज्ञात हो कि विगत 13 मार्च को नक्सलियोंं ने जवानों के एमपीवी वाहन को बारुदी सुरंग विस्फोट से उड़ा दिया था।
इस तरह से नक्सलियों ने एक बार फिर एक बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया था।