Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: द रेडियंट स्कूल की मान्यता होगी खत्म…जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट…स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा…दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के द रेडियंट स्कूल में बीते दिनों एडवेंचर के दौरान हुए हादसा मामले में जांच टीम ने स्कूल की मान्यता ख़त्म करने के लिए शासन को अनुशंसा पत्र भेजा है।

जांच टीम का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उन्हें सहयोग नहीं कर रहा है। स्कूल को नोटिस जारी कर 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर एडवेंचर नाइट घटना का स्पष्टीकरण मांगा गया था। अब जांच टीम का कहना है कि वह स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हंै।



जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चंद्राकर का कहना है कि जांच में स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है व घटना के दूसरे दिन भी प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था और उठ रहे सवाल के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जवाब मांगा गया था।

प्राथमिक जांच में मिले रिपोर्ट के मुताबिक़ स्कूल प्रबंधन को दोषी पाया गया है। इसलिए शासन को इस स्कूल को मान्यता ख़त्म करने के लिए अनुशंसा की गई है। साथ में जिला कलेक्टर को भी यह पूरी जानकारी भेजी गई है।
WP-GROUP

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर ही शासन को शिक्षा विभाग ने अनुशंसा की है व दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा और निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी।

मामले का पता चलते ही मैंने भी जांच के आदेश दिए थे। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें : 

भूपेश कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर बाद…हो सकती है नगरी निकाय चुनाव को लेकर अहम घोषणा…पंचायत चुनाव को लेकर बड़े फैसले की सुगबुगाहट…

Back to top button
close