छत्तीसगढ़

संकुल तिलई के सभी शालाओं में मनाया गया योग दिवस

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। अकलतरा विकासखण्ड के संकुल केन्द्र तिलई के सभी अधीनस्थ प्राथमिक मिडिल शालाओं में योग प्रशिक्षक शिक्षकों के व्दारा छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों व वरिष्ठ नागरिकों को योग अभ्यास कराया गया।
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बताया कि नियमित योग करने से शरीर का विकार दूर होता है और शरीर संतुलित रहता है। छात्र जीवन से ही योग का अभ्यास छात्रों को सुदृढ व संयमित बनाता है, इसलिए संकुल केन्द्र तिलई के तिलई तागा अमरताल, गढोला, पौना, परसदा, मुडपाड़, शा हाईस्कूल तागा, हाईस्कूल तिलई, मुरली, कंजी सहित सभी स्कूलों मे योगाभ्यास प्रशिक्षित योग शिक्षको के व्दारा कराया गया है।


इस अवसर पर संकुल प्रभारी रामकृष्ण कौशिक, जीवन यादव, चौहान सर, मन्नु लाल कर्ष, रामभरोस साहू, सूरजभान सिंह, ज्ञानचंद देवांगन, ओ.पी. मान्सल, वेद सिदार, एल.पी. पाण्डे, व्ही.पी. कश्यप. के.के. राठौर, प्राचार्य भगवती राठौर, रामकुमार बंजारे, तुलाराम कौशिक, भगवान चरण कौशिक, दुर्गा पटेल, प्रशांत चतुर्वेदी, प्रभात उपाध्याय, निशि शर्मा, अनामिका साहू, मीना उपाध्याय, कमल रत्नाकर, अपर्णा हरवंश, प्रमित रविकांत पाण्डे, दुर्गा कौशिक सहित योग प्रशिक्षक पूरे संकुल के विभिन्न स्कूलों में सुबह से जुटे रहे।

यह भी देखे : छत्तीसगढ़ के इस गांव की गलियां हो गई गायब… और कई किसानों के खेत ने लगाई लंबी छलांग…!

Back to top button
close