छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की 34 संगठन जिला प्रवक्ताओं की सूची

जिला प्रवक्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 28 जून को

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कमेटी के 34 जिलों के प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि आगामी 28 जून गुरूवार को कांग्रेस भवन रायपुर में जिला प्रवक्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसका पंजीयन सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एआईसीसी के प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन करेंगे।
जारी सूची में जांजगीर-चांपा रफीक सिद्धिकी, शिशिर द्विवेदी, दुर्ग शहर संदीप श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, नासीर खोखर, सुशील भारद्वाज, अंशुल पांडेय, दुर्ग ग्रामीण मनीष जग्यासी, निलेश चौबे, रायगढ़ ग्रामीण सूरज तिवारी, कैलाश गुप्ता, गोल्डी नायक, रायगढ़ शहर हरेराम तिवारी, राजेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला, संजय देवांगन, बालोद प्रकाश नाहटा, रतीराम कोसमा, मुंगेली अरविंद वैष्णव, शंशीकांत पांडेय, कवर्धा प्रभाती मरकाम, प्रमोद लुनिया, धमतरी निखिलेश देवान, आशीष शर्मा, डॉ. गिरीश साहू, महासमुंद नरेन्द्र दुबे, हरबंश भाई, गरियाबंद कृष्णा कुमार शर्मा, दान सिह निषाद, जगदलपुर शहर प्रकाश अग्रवाल, यशवर्धन राव, बस्तर ग्रामीण विक्रम सोढ़ी, रणजीत सिंह बख्शी, बेमेतरा अजय पांडेय, रोशन दत्ता, रायपुर शहर विकास पाठक, सायरा बानो, प्रकाश रामटेके, कामत साहू, रोशन श्रीवास, रायपुर ग्रामीण मनोज तंबोली, प्यारेलाल साहू, जशपुर सूरज चौरसिया, नटवर लाल, कोण्डागांव सगीर अहमद कुरैशी, तरूण गोलछा, बिलासपुर शहर ऋषि पांडेय, भास्कर यादव, बलौदाबाजार अयाज अहमद फारूकी, हितेन्द्र ठाकुर, कोरिया आशीष डबरे, प्रमोद सिंह, सुकमा जगन्नाथ साहू, शेख हुसैन, दंतेवाड़ा राज कुमार तामो, निशु त्रिवेदी, राजनांदगांव शहर इकरामुद्दीन सोलंकी, शुभम शुक्ला, राजनांदगांव ग्रामीण रूपेश दुबे, अनुराग तुर्रे, राहुल तिवारी, अब्दुल खालीक, नारायणपुर अजय देशमुख, रवि देवागंन, बीजापुर ज्योति कुमार, जगदेव मांझी, बिलासपुर ग्रामीण अनिल सिंह चौहान, मो. सजाश, कोरबा शहर सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा ग्रामीण गोपाल यादव, अजय जायसवाल, सरगुजा द्वितेन्द्र मिश्रा, सीमा सोनी, शिव प्रसाद अग्रहरी, रोजालिया एक्का, विनोद सिंह, सूरजपुर रामकृष्ण ओझा, आशीष यादव, बलरामपुर सुनील सिंह (अधि.), अशोक सिंह, कांकेर, सुनील गोस्वामी, राजेश तिवारी (अधिवक्ता), अमिताभ भटचार्य, नरेन्द्र यादव के नाम शामिल है।

यहाँ भी देखे :राज्य में कानून-व्यवस्था का बुराहाल, जम्मू-कश्मीर से भी बुरे हालात, कांग्रेस ने लगाया सरकार पर मनमानी का आरोप, विधायक चोपड़ा पर लाठीचार्ज निंदनीय

Back to top button
close