ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

इस दिग्गज क्रिकेटर के घर हर वक्त तैनात रहते हैं हथियारों से लैस पहरेदार, फिर भी पत्नी मांग रही पिस्टल का लाइसेंस

रांची। देश के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने रांची के मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक आवेदन दिया है। ये आवेदन पिस्टल या फिर 0.32 रिवाल्वर के लिए दिया गया है। इसके पीछे साक्षी ने तर्क दिया है कि वो ज्यादातर समय घर में अकेली रहती हैं, ऐसे में उनकी जान को खतरा रहता है. इसलिए उन्हें हथियार खरीदने का लाइसेंस दिया जाए। साक्षी ने लाइसेंस के लिए रांची के मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिया था जिसे अल्गोड़ा थाना भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने जांच की और पाया कि उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. इसके बाद उनकी फाइल डीएसपी ऑफिस भेज दी गई।

बता दें कि साक्षी के आवेदन की फाइल हटिया डीएसपी होते हुए सिटी एसपी के ऑफिस से आगे बढ़ चुकी है. अब यह फाइल जल्द ही एसएसपी के कार्यालय और फिर रांची के जिलाधिकारी के पास पहुंचेगा।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रातू के दलादिली स्थित फार्महाउस नुमा एक आलीशान आवास में रहते हैं. यह आवास कई एकड़ में फैला है. धोनी का यह नया आवास शहर से थोड़ी दूरी पर है. वैसे इस आवास में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 7 गार्ड्स तैनात हैं। इससे पहले निशानेबाजी का शौक रखने वाले धोनी ने करीब 9 साल पहले लाइसेंसी पिस्टल खरीदी थी।

यह भी देखे : VIDEO: धरने पर बैठे विधायक विमल चोपड़ा सहित कई को पुलिस ने पीटा

Back to top button
close