क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: धरने पर बैठे विधायक विमल चोपड़ा सहित कई को पुलिस ने पीटा

महासमुंद| पुलिस वालों का एक बार खूनी चेहरा सामने आया है. जहां जिले के निर्दलीय विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों पर बर्बारता पूर्वक लाठी चार्ज किया है. दरअसल बॉल बैडमिंटन के कोच व स्थानीय लड़कों के साथ हुए मारपीट मामले में विधायक ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ कोतवाली थाने का घेराव कर दिया था.



जिसको लेकर पुलिस व विधायक समर्थकों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. वहीं पुलिस ने बलपूर्वक विधायक समर्थकों को थाने से खदेड़-खदेड़ कर बेरहमी से पिटाई की है. जिससे विधायक और उनके समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस दोनों पक्ष के खिलाफ कांउटर रिपोर्ट लिख रही है.

यह भी देखें : बहन की शादी, लड़के वालों ने पहले की छेड़छाड़, फिर भाई को पीटा, एसपी ऑफिस के सामने खुद को लगा ली आग

Back to top button
close