छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आदिवासियों को साधने का बीड़ा उठाया संघ ने, रायपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, आदिवासी समाज की अस्मिता, संगोष्ठी में होंगे शामिल

रायपुर। प्रदेश में चुनावी साल होने की वजह से सुगबुगाहट नजर आने लगी है। बीजेपी चौथी पर सत्ता पर काबिज होने के लिए जुगत लगा रही है, इसलिए वह किसी वर्ग को नाराज नहीं होने देने चाहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आदिवासियों की बेरुखी उनके लिए परेशानी का सबब है। इससे निपटने की जिम्मेदारी अब आरएसएस ने उठाई है। मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर पहुंचे। वे अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम ने आदिवासी समाज की अस्मिता पर केंद्रित संगोष्ठी में शामिल होंगे।

भागवत सुबह ट्रेन से रायपुर पहुँचे और निमोरा के लिए रवाना हो गए। वनवासी कल्याम आश्रम की इस संगोष्ठी में चिंतन भी किया जाएगा। वनवासी कल्याण आश्रम ने देशभर के करीब सौ आदिवासी नेताओं और बुद्धिजीवियों को संवाद के लिए आमंत्रित किया है। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान निमोरा में 19 और 20 जून को संगोष्ठी होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल उराम, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, नंद कुमार साय भी शामिल होंगे।

यह भी देखे : भूपेश बघेल के फेसबुक एकाउंट पर लगी कवर फोटो बनी चर्चा का विषय, कांग्रेसी भी असमंजस में कि आखिर इसका…?

Back to top button
close