
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के फेसबुक पर लगाई गई फोटो ने नई चर्चा को जन्म दे दिया है। यह कवर फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय है। इस फोटो को देखने पर यह अहसास होता है कि सब कुछ भूपेश बघेल है और बाकी सब…। फोटो में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल बीचोबीच चल रहे हैं, जबकि उनके बाएं ओर राहलु गांधी उन्हें देख रहे हैं।
ऐसे ही दाएं तरफ नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव नजर आ रहे हैं और पीसीसी चीफ के पीछे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिख रहे हैं। यह फोटो, इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इस तरह के अंदाज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर देखे जाते हैं। उनके भी इर्दगिर्द नेता इसी तरह चलते हैं। कांग्रेसियों में इस बात लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। सभी इसी उधेड़बुन में है कि कि आखिर इस फोटो मतलब क्या निकाला जाए?
यह भी देखें : VIDEO: भूपेश ने कहा दामाद ने ही निकाल दी प्रदेश की हवा, Twitter पर शायरना अंदाज में परिवार के सदस्य को लिया निशाने पर