
रायपुर। सुपेबेड़ा को लेकर मंगलवार को फिर पीसीसी चीफ ने ट्वीटर पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार सीएम रमन सिंह के परिवार को भी निशाने पर लेने की कोशिश की है। भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ा में हो रही किडनी की खराबी से मौतों के मामले में रमन सिंह के दामाद के को संबोधित करते हुए लिखा है कि…
“दामाद का अस्पताल के दामाद की कहानी
सुपेबेड़ा पीडि़तों एवं आमजनों की जुबानी
न हो पा रहा इलाज, न मिल रही है दवा
दामाद ने ही निकाल दी है प्रदेश की हवा
आखिर यह पुनीत गुप्ता है कौन
डॉ. रमन सिंह फिर से मौन?
ससुर जी अब कुछ तो बोलो
…..सुपेबेड़ा पर चुप्पी तोड़ो”
‘दामाद का अस्पताल’ के दामाद की कहानी
सुपेबेड़ा पीड़ितों एवं आमजनों की जुबानीन हो पा रहा इलाज, न मिल रही है दवा
दामाद ने ही निकाल दी है प्रदेश की हवाआखिर यह ‘पुनीत गुप्ता’ है कौन@drramansingh फिर से मौन?
‘ससुर जी’ अब कुछ तो बोलो
…..सुपेबेड़ा पर चुप्पी तोड़ो. pic.twitter.com/fRclg0pLTZ— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) June 19, 2018
सोमवार को भी भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ा का दौरा करने के बाद तीन-चार ट्वीट करके रमन सिंह और भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया था, लेकिन वह सीधे रमन और सरकार के साथ परिवार पर भी तंज कर रहे हैं। बता दें कि भूपेश बघेल ने दामाद कहते हुए जिस पुनीत गुप्ता के नाम का उल्लेख किया है वे नेफ्रोलॉजिस्ट है और वर्तमान में डीके अस्पताल जिसे अब सुपर मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शक्ल दी गई है उसके जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
यह भी देखें : VIDEO: पुलिसकर्मियों के परिजनों की हड़ताल पर सीएम ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं, भूपेश ने कहा यह कैसा CM?