छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: पुलिसकर्मियों के परिजनों की हड़ताल पर सीएम ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं, भूपेश ने कहा यह कैसा CM?

रायपुर। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के एक वीडियो पर ट्वीटर में कमेंट करते हुए कहा है कि कैसा कप्तान है यह भाजपा का? कैसा मुख्यमंत्री है जो अपने राज्य के बारे में नहीं जानता? जो अपने राज्य के उन पुलिसकर्मियों की परेशानी के बारे मेें नहीं जानता जो बिना काम के घंटे गिने और बिना अवकाश घिस रहे हैं? बेहद शर्मनाक! ऐसे मुख्यमंत्री को तो तुरंत ही पद छोड़ देना चाहिए।

दरअसल सीएम एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान एक पत्रकार ने सीएम से पूछा की 25 जून को पुलिस कर्मियों के परिवारजन विरोध जताने वाले हैं। उनकी मांग है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए। इस पर सीएम ने कोई जबाव नहीं दिया और सवाल सुनते ही चलते बने। चलने के दौरान उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं।

यह भी देखे : देंखे सूची, YOUTH CONGRESS में फेरबदल, जिलों के प्रभार बदले, कई की छुट्टी

Back to top button
close