
बिलासपुर। किरोड़ीमल नगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगड़ा सेक्शन में तीसरी रेल लाईन को जोडऩे का काम 20 जून से शुरू किया जाएगा। 15 दिन तक चलने वाले इस काम की वजह से बिलासपुर-टिटिलागढ़ और बिलासपुर-रायगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 15 दिन रद्द रहेगी। इस दौरान मुंबई-हावड़ा रूट की कुछ ट्रेनें रायपुर से रूट बदलकर चलेंगी। इसमें ज्ञानेश्वरी, पोरबंदर एक्सप्रेस शामिल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत किरोड़ीमल नगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगड़ा सेक्शन में तीसरी रेल लाईन को जोडऩे के लिए नवीनीकरण का काम किया जाएगा। पहले यह काम 13 जून से 27 जून तक होना था। उसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। यह काम 20 जून से 4 जुलाई तक 15 दिन चलेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
20 जून से 4 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
अहमदाबाद व साउथ बिहार एक्सप्रेस पैसेंजर बनकर चलेगी
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते रेलवे प्रशासन ने 19 जून से 3 जुलाई तक 16 दिन ट्रेन क्रमांक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा व रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनाकर एवं ट्रेन क्रमांक 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 23 जून से 4 जुलाई तक 1चांपा एवं झारसुगड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।
टिटिलागढ़ होकर चलेगी ज्ञानेश्वर व पोरबंदर एक्सप्रेस
कुर्ला से प्रारंभ होने वाली ट्रेन क्रमांक 12101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 23, 25, 26, 29 व 30 जून व 2 जुलाई को 6 दिन रायपुर से लाखौली- टिटिलागढ़-झारसुगड़ा होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12102 हावडा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 25, 27, 28 जून 1, 2 व 4 जुलाई को 6 दिन झारसुगड़ा से टिटिलागढ़-लाखौली-रायपुर होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 24, 27, 28 जून, 1 जुलाई को 4 दिन रायपुर से लाखौली- टिटिलागढ़-संबलपुर-झारसुगड़ा होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12906 हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस 26, 29, 30 जून, 3 जुलाई को 4 दिन झारसुगड़ा से संबलपुर, टिटिलागढ़-लाखौली-रायपुर होकर चलेगी।
दो घंटे रुक-रुक कर चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
ट्रेन क्रमांक 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को 22 जून से 3 जुलाई तक 12 दिन पूरी से छूटने के बाद टाटानगर एवं झारसुगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसी तरह से ट्रेन क्रमांक 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 22 जून से 03 जुलाई तक 12 दिन हरिद्वार से छूटने के बाद कटनी मुरवाड़ा व बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
पांच ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी
ट्रेन 58117/58118 झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जून 2 से 4 जुलाई को झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच 13 दिन रद्द रहेगी। 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर 24 जून व 1 जुलाई को झारसुगड़ा-रायपुर-झारसुगड़ा के बीच 2 दिन रद्द रहेगी। 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी। 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 23 जून से 4 जुलाई तक झारसुगड़ा-इतवारी के बीच 12 दिन रद्द रहेगी। 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक इतवारी-झारसुगड़ा के बीच 12 दिन रद्द रहेगी। 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 28 व 29 जून, 1, 3 एवं 4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचने वाली गाड़ी बिलासपुर-रायगढ़ के बीच 5 दिन रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 29 व 30 जून, 2, 4 व 5 जुलाई को रायगढ़ से छूटने वाली गाड़ी रायगढ-बिलासपुर के बीच 5 दिन रद्द रहेगी।
यह भी देखे – गन्ने का रस निकालने के बाद बची रेशे का इतना अच्छा इस्तेमाल कर रहा रेलवे, जानना चाहेंगे आप