क्राइमदेश -विदेशवायरल
VIDEO VIRAL: DJ पर पाकिस्तान समर्थित गाना, 8 गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे पर पाकिस्तान समर्थित एक गीत पर लोग झूमते नजर आ रहे हैं। ईद की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान समर्थित गीत का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में जो गाना बज रहा है, उसके बोल हैं, हम पाकिस्तानी मुजाहिद,धरती के हैं रखवाले…
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर नासरीगंज थाना में एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि यूट्यूब से ऑडियो लिंक करके गाना बजाया जा रहा था। गाना और उसे बजाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जैसे ही यह बात मीडिया में फैली पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
यह भी देखे : 100 रुपए का नया नोट जारी करने की तैयारी में आरबीआई, जानें क्या होगा पुराने नोट का