Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

देखें वीडियो : भूकंप से थर्राया ये देश, तीन की मौत

ओसका (जापान)। सोमवार सुबह जापान के ओसाका में तेज भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इसमें तीन लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि ये भूकंप इतना तेज था कि इससे जमीन के नीचे स्थित पानी के पाइप तक फट गए। जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7.58 पर महसूस किए गए और इसका केंद्र ओसाका प्रांत का होन्शू था।

मौसम विभाग ने यहां सुनामी को लेकर कोई चेतावनी अभी जारी नहीं की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार खबर लिखे जाने तक ओसाका और ताकात्सुकी में कई इमारतें ढह गई हैं। यही नहीं भूकंप की वजर से ओसाका, शिगा, क्योतो और नारा में बुलेट ट्रेन सहित स्थानीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जापान की सरकारी एजेंसी के मुताबिक भूकंप से इस क्षेत्र के 15 परमाणु संयत्रों के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप के बाद ओसाका में लगभग 170,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

 

यह भी देखे –  फोन पर बात करने कोयले से लदी वैगन में चढ़ गया युवक, आया हाई वोल्टेज की चपेट में, मौत

Back to top button
close