Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
फोन पर बात करने कोयले से लदी वैगन में चढ़ गया युवक, आया हाई वोल्टेज की चपेट में, मौत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। बरबसपुर के समीपवर्ती रेल्वे स्टेशन दर्रीटोला में कोयले से लदी वैगन में चढक़र मोबाइल से बात करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। दरअसल बात करते-करते युवक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक ग्राम पंचायत उजियारपुर के छापरपार का रहने वाला 21 वर्षीय जयप्रकाश पिता बाबूलाल बताया जा रहा है।
यह भी देखे – 17 जून फादर्स डे विशेष : जानें कब और क्यों मनाया जाता है फादर्स डे