छत्तीसगढ़

ब्लैक आउट: एक ओर हाथियों का कहर तो दूसरी ओर बिजली की समस्या, शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहा खराब ट्रांसफार्मर, ग्रामीण हलाकान

कोरबा। जहां एक तरफ ग्रामीण हाथियों के कहर से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में बीते 10 दिनों से ब्लैकआउट की स्थिति है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है, शिकायत करने के बाद भी नहीं सुधारा जा रहा है। यह मामला है जिले के करतला रेंज के ग्राम जिल्द का जहां इन दिनों हाथियों का कहर बरपा हुआ है। हाथी प्रभावित गांवों में लचर विद्युत व्यवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया है।


करतला अंतर्गत ग्राम जिल्गा में विगत 10 दिन पूर्व आकाशीय बिजली विद्युत ट्रांसफार्मर में गिर गई थी। जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई थी। इस परेशानी से ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया है। लेकिन इसके बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है। बिजली नहीं होने से शाम ढलने के साथ ही अंधेरा छा जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को हाथियों का डर तो है ही जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी बना हुआ है।

यहाँ भी देखे : दक्षिण बस्तर में शिक्षा का हाल, पढऩा चाहते हैं बच्चे पर कहां पढ़े… स्कूल के नाम पर एक शेड पर वहां भी उग आई झाडिय़ां…

Back to top button
close