
धमतरी। एक नाबालिग अचानक रात के 2 बजे पड़ोसी महिला के घर घुस गया। और गहरी नींद में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान महिला के पति की नींद खुल गई और आरोपी नाबालिग को उसने मौके पर ही दबोच लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
भखारा पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राम बजुरा थाना जालबांधा जिला राजनांदगांव का रहने वाला है। ग्राम पुरेना की रहने वाली महिला के घर में बीती रात्रि दो बजे प्रवेश किया और परिवार के साथ सो रही महिला से छेडख़ानी करने लगा। यह वाक्या देख महिला के पति ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। गांव में राय मशविरा होकर आज पीडि़त परिवार थाना पहुंचा जहां प्रार्थिया का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने नाबालिग को कस्टडी में रखा गया। नाबालिग को बाल सुधार केन्द्र माना भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
यह भी देखें : किशोरी को घर छोडऩे जा रहे चाचा की बदल गई रास्ते में नियत और करने लगा अश्लील हरकत फिर…