क्राइमछत्तीसगढ़

किशोरी को घर छोडऩे जा रहे चाचा की बदल गई रास्ते में नियत और करने लगा अश्लील हरकत फिर…

बैकुंठपुर, चंद्रकांत पारगीर। रिश्तों को तार-तार करने की एक और घटना सामने आई है, जब मुंहबोले चाचा ने ही किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनान को कोशिश की। पुलिस के अनुसार घटना के दिन तेंदुआ की रहने वाली किशोरी अपने घरवालों के साथ पटना गई थी।

वहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई तो परिवारवालों ने गांव में ही रहने वाले एक युवक मुकेश सोनवाली से कहा कि वह लड़की को घर तक छोड़ दे। आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर छोडऩे निकला, लेकिन रास्ते में उसकी नियत फिर गई और वह लड़की के साथ अश्लील हरकत करने लगा। लड़की की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। मामले का खुलास होने क ेके बाद पुलिस ने दबिश देकर बलात्कार की कोशिश करने वाले आरोपी को धर लिया।

यह भी देखें : नबालिग और 6 महीने की मासूम को बचाने कुएं में लगाई सास-बहू ने छलांग…जानें फिर क्या हुआ

Back to top button
close