देश -विदेश

नबालिग और 6 महीने की मासूम को बचाने कुएं में लगाई सास-बहू ने छलांग…जानें फिर क्या हुआ

भोपाल। डिंडौरी में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है। जिसमें परिवार के चार लोग कुंए में गिरे, लेकिन इसमें दो की मौत हो गई और दो की जिंदगी बच गई। इस हादसे में सास-बहू की मौत हो गई , जबकि एक नबालिग और मासूम की जान बच गई। घटना यह है कि भरवई पड़रिया गांव में 16 साल की एक लड़की, छह महीने की भतीजी को लेकर कुएं के पास बैठी थी। अचानक छह महीने की बच्ची कुएं में गिर गई, जिसे बचाने के लिए लक्षमी परस्ते नाम की नबालिग भी कुएं में कूद गई। उसने कुएं में गिरी बच्ची को गोद में तो उठा लिया, लेकिन बाहर निकलना उसके लिए मुश्किल था।

इस घटना की खबर जैसे ही घरवलों को लगी वे तुरंत मौके पर पहुँचे और लक्ष्मी की मां तिहारो बाई और दादी फूलवती बाई लक्ष्मी और मासूम को बचाने के लिए कुएं में कूद गए। सास और बहू ने मिलकर दोनों बच्चों को कुएं के भीतर किनारे में लगे एत पत्थर को पकड़कर खड़े रहने में मदद की। तब तक बात पूरे गांव में फैल गई थी। गांववालों की मदद से दोनों बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जब तक सास फूलबती और बहू तिहारो बाई को बाहर निकाला जाता देर हो चुकी थी। दोनों को तत्काल अस्पातल में दाखिल कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं लक्ष्मी और मासूम की स्थिति स्थिर है।

 यह भी देखे – उधार की रकम वापस लौटाने की बात कहकर रायगढ़ से कोरबा बुलाकर उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास

Back to top button
close