क्राइमदेश -विदेश

गैंगरेप पीडि़ता को जबरन वाहन से उतार कर नेताओं ने खिंचवाई फोटो, मामला दर्ज

गया। बिहार के गया में सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता से जबरदस्ती मिलने और तस्वीर खिंचवाने के लिए बाध्य करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, राजद नेताओं ने पीडि़ता को उस समय पुलिस जीप से जबरन उतार लिया था, जब पुलिस उसकी चिकित्सीय जांच कराकर लौट रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता नाबालिग लड़की को जबरन पुलिस जीप से उतारने, उसके साथ वीडियो बनाकर वायरल करने और उससे जबरन बोलने के लिए बाध्य करने के मामले में कुछ लोगों पर मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक सुरेंद्र यादव, राजद के जिलाध्यक्ष निजाम मियां, आभा लता सहित छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

यह भी देखें : किशोरी को घर छोडऩे जा रहे चाचा की बदल गई रास्ते में नियत और करने लगा अश्लील हरकत फिर…

Back to top button
close