जामुन खाने का शौक करना 2 ग्रामीणों को पड़ा महंगा, और हो गया यह हादसा…

कोण्डागांव। दो ग्रामीणों को जामुन खाने का शौक करना काफी महंगा पड़ गया और हादसे में दोनों ग्रामीणों ने अपनी जान गंवा दी। घटना कोण्डागांव के फरसगांव अंतर्गत दो अलग-अलग गांव की है जहां जामुन तोडऩे के दौरान पेड़ से गिरकर मौत हो गई।
बताया जाता है कि फरसगांव थाना के ग्राम भंडारसिवनी बाजारपारा निवासी वैशाखू दीवान घर में परिवार के साथ भोजन करने पश्चात घर से प्लास्टिक बोरा लेकर जामुन तोडऩे निकला था।
वहीं जयलाल मरकाम ग्राम तोरण से भंडारसिवनी आ रहा था। भंडारसिवनी के समीप नदी किनारे जामुन पेड़ के नीचे व्यक्ति को पड़ा देखा। तत्काल ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पहुंचकर वैशाखु को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव लाया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच में वैशाखु को मृत बताया। वैशाखु समीप ही पेड़ की शाखा पड़ी थी जामुन की शाखा कमजोर होने के चलते टूट गई और पेड़ से गिरकर उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में ग्राम कोपरा मुंडापारा निवासी आसमन मरकाम अपने खेत के समीप जामुन पेड़ से जामुन तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा तभी कमजोर शाखा में पैर रखते ही शाखा टूट गई और शाखा के साथ आसमन जमीन पर गिर गया। परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव लाया गया जहां डाक्टरों ने आसमन को मृत बताया।
यह भी देखें : नबालिग और 6 महीने की मासूम को बचाने कुएं में लगाई सास-बहू ने छलांग…जानें फिर क्या हुआ