
रायपुर। मोवा स्थित रेनाल्ड शोरूम के सामने एक तेज रफ्तार शोल्ड कार की टक्कर से ऑटो रिक्सा पलट गई। जिससे ऑटो में सवार 6 लोगों को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देव ताण्डी पिता दयानिधि ताण्डी 36 वर्ष बी.एस.यू.पी.कालोनी सड्डू का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ऑटो चालक है।
बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी सवारी लेकर कहीं जा रहा था तभी मोवा स्थित रेनाल्ड शोरूम के पास एक शोल्ड कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04 केव्ही 0951 को टक्कर मारकर पलटी कर दिया। जिससे ऑटो में बैठी मोनिका जांगड़ेे, प्रमिला सोनी, रानी नायक, नेहा महाजन, दिव्या व गुलाम मोहम्मद को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी देखें : मकान के बाहर का ताला था खुला हुआ, दरवाजा अंदर से था बंद, पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर देखा तो यह नजारा देखने को मिला….