क्राइमछत्तीसगढ़

मकान के बाहर का ताला था खुला हुआ, दरवाजा अंदर से था बंद, पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर देखा तो यह नजारा देखने को मिला….

अम्बिकापुर। एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ ससुराल छुट्टी मनाने के लिए गया हुआ था। वहां से वापसी के बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो यहां का दृश्य देखकर वो सन्न रह गया। उसने देखा कि मकान के मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पीछे के दरवाजे से अंदर गया तो वह अंदर का दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए और उसे लगा कि उसके घर में चोरी हो गई। यह चोरी की घटना अबिंकापुर के गोधापुर इलाके एक सूने मकान में हुई है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधानपुर वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज कुमार ठाकुर अपने परिवार के साथ विगत 9 जून को रायगढ़ स्थित अपने ससुराल गए हुए थे जहां से पंकज कल शाम वापस अपने गोधानपुर स्थित घर पहुंचे थे।

पंकज ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर पहुंचा था तो घर के बाहर का ताला खुला हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद वह घर के पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था साथ ही घर के अंदर के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे, साथ ही अलमारी और उसका लॉकर भी टूटा हुआ था। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। साथ ही तत्काल इसकी सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का जुर्म दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी देखें : फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, फिर उठाया फायदा….

Back to top button
close