छत्तीसगढ़स्लाइडर

चिंतागुफा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए

सुकमा। चिंतागुफा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया है। तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गए है। एसपी अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कई नक्सली सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी है।



मुठभेड़ के दौरान में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख मौके पर मौजूद कुछ नक्सली भाग निकले। एसपी अभिषेक मीणा के अनुसार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार 3 शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस फोर्स को नक्सल इलाके लगातार सफलता मिल रही है. इसके पहले भी जवानों को कई सफलता मिल चुकी है।

यह भी देखें : दंतेवाड़ा के किरंदुल में 5 नक्सली गिरफ्तार

Back to top button
close