छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा के किरंदुल में 5 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ जिले के किरंदुल थाना अंतर्गत जवानों ने 5 नक्सलियों को धरदबोचा है। बताया जाता है कि ये नक्सली चोलनार ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य है। किरंदुल थाना क्षेत्र के पेरपा और पीरनार से बामन कुंजामी, कोसा, देवा कुंजामी, भीमा नेताम, बमन कर्मा इन सभी पांचों माओवादियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी माओवादी पिछले 4 सालों से माओवादी संगठन में थे सक्रिय।

नक्सली बेनर पोस्टर लगाना, बड़े नक्सली लीडर की मीटिंग की गांव में व्यवस्था करना, पुलिस वालों की रेकी करना, संतरी ड्यूटी जैसे कई काम करते थे।

यह भी देखें : SEX CD कांड: रिंकू खनूजा के घर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

Back to top button
close