छत्तीसगढ़

SEX CD कांड: रिंकू खनूजा के घर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

रायपुर। सेक्स सीडी कांड में हो रही पूछताछ के रिंकू खनूजा (SEX CD Rinku Khanuja) ने मौत को गले लगा लिया। उनके घरवालों को कहना है कि रिंकू की मौत संदिग्ध है। इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल रिंकू खनूजा के घर जाएगा। जिसमें महापौर प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, धमतरी विधायक गुरुमुखसिंह होरा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, नेता महेंद्र छाबड़ा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि सेक्स सीडी कांड में कई कांग्रेसियों के नाम सामने आए थे।

जिसमें रिंकू का नाम भी आया था। उनकी मौत के एक दिन पहले ही सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए दफ्तर तलब किया था। उसके बाद उन्होंने अगले दिन अपने राजेन्द्रनगर स्थित ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सीडी कांड में सीबीआई ने प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, महापौर देवेन्द्र यादव सहित कई लोगों अब तक पूछताछ कर चुकी है।

यह भी देखें : SEX CD कांड: कारोबारी रिंकू खनूजा ने ऑफिस में लगाई फांसी, CBI ने सोमवार को की थी पूछताछ, घरवालों ने कहा मौत संदिग्ध (SEX CD Rinku Khanuja)

Back to top button
close