
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक छात्रा की लोहे के गेट से टकराकर मौत हो गई। बताया जाता है कि छात्रा स्कूटी में सवार थी और गेट से निकलते समय वह गेट से टकरा गई। मृतिका का नाम उषा सिन्हा है और वह धमतरी की रहने वाली थी। कॉलेज से वह अपनी स्कूटी लेकर कहीं जाने निकली थी, इस दौरान कालेज में लगा लोहे का गेट आधा ही खुला हुआ था।
गेट से निकलते समय वह लोहे के गेट से टकरा गई, जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आई। कालेज के अन्य छात्रों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक रक्त बह जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। छात्रा की दुखद मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज में भी शोक छा गया।
यहाँ भी देखे : जज साहब बैठ गए कचरे के ढेर के पास, कहा जब नहीं हटेगा बैठा रहूंगा, जानें फिर क्या हुआ…