वायरलस्लाइडर

जज साहब बैठ गए कचरे के ढेर के पास, कहा जब नहीं हटेगा बैठा रहूंगा, जानें फिर क्या हुआ…

कोच्चि। स्वच्छ भारत अभियान का एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक बाजार में न्यायाधीश कचरे के ढेर के पास बैठ गए, जिससे नगरी निकाय का अमला सकते में आ गया। जज साबह ने कहा दिया था कि जब तक कचरा नहीं हटेगा वे वहीं डटे रहेंगे। एर्नाकुलम के एक जज ने एर्नाकुलम सार्वजनिक बाजार में लम्बे समय से चली आ रही कचरे की समस्या को दूर करने के लिए सीधी कार्रवाई का रास्ता अपनाया और धरने पर बैठ गए।


उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव एएम बशीर ने तब यह सीधी कार्रवाई की जब एर्नाकुलम सब्जी एवं फल बाजार के व्यापारियों ने उन्हें सूचना दी कि वहां एक महीने से अधिक समय से कचरे का ढेर लगा है। बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहीं दुकानों का निरीक्षण करने निकले बशीर ने एक दुकान से कुर्सी मंगाई और कचरे के ढेर के पास बैठ गए। उन्होंने कहा कि वह यहां से तभी उठेंगे जब कचरे का ढेर हटाया जाएगा और इलाके को साफ किया जाएगा। उप न्यायाधीश के इस कदम के बारे में पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी। जज के ऐसा करते ही इलाके के लोग जमा हो गए और देखते ही देखते बात सब जगह फैल गई। इसके बाद निकाय अधिकारी मौके पर पहुंचे और कचरे के ढेर को आनन-फानन में वहां से हटाया गया।

यह भी देखे : ट्रेनों में कैसे बनता है खाना, अब यात्री देख सकेंगे लाइव

Back to top button
close