छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

PM मोदी बोले पिछली सरकार जहां सड़के नहीं बना पाई, वहां हमने एयरपोर्ट बना दिया, अटल जी के विज़न को CM रमन आगे बढ़ा रहे हैं

भिलाई/रायपुर। पीएम मोदी ने भिलाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई में स्टील प्लांट के विस्तार, जगदलपुर हवाई अड्डा और नया रायपुर के कमांड सेंटर का लोकार्पण किया गया. भिलाई में आईआईटी कैंपस के निर्माण और राज्य में भारत नेट फेस-2 पर काम शुरु हो गया है। करीब-करीब 22,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ को मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि रमन सिंह पिछले दस साल से आईआईटी की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकार के बारे में तो आप जानते ही हो, लेकिन जब हमारी सरकार आई तो इस वादे को पूरा किया गया. पीएम ने कहा कि पुरानी सरकारें जिन इलाकों में सड़कें तक बनाने से पीछे हट जाती थीं, वहां आज सड़कों के साथ ही हवाई अड्डे भी बन रहे हैं।



हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चल सके, इस सोच के साथ उड़ान योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य के निर्माण के पीछे हमारे अटल जी का विजन है, आप सभी की कड़ी तपस्या है, उस राज्य को तेज गति से आगे बढ़ते देखना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव होता है। अटल बिहारी वाजपेयी के विजन को आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री रमन सिंह जी, पूरे परिश्रम के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया बल्कि जिंदगियां, समाज और देश भी बनाया है। भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा। पीएम बोले कि आपने खुद अनुभव किया है कि कैसे स्टील प्लांट लगने के बाद यहां की तस्वीर ही बदल गई।


रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आईआईटी भिलाई के अपने कैंपस का शिलान्यास किया गया है. लगभग 1,100 करोड़ की लागत से बनने वाला ये आईआईटी कैंपस छत्तीसगढ़ और देश के मेधावी छात्रों के लिए प्रोद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा, उन्हें कुछ नया करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पिछले तीन साल में मोदी का यह पांचवा छत्तीसगढ़ दौरा है, सिर्फ दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ की उनकी यह दूसरी यात्रा है।

यह भी देखेVIDEO: मोदी के पैरे छूने पर विधायक श्रीचंद और जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को समझाइस के साथ मिली डांट, पीएम ने चेताया काम करें इससे काम नहीं चलेगा

Back to top button
close