छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO: मोदी के पैरे छूने पर विधायक श्रीचंद और जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को समझाइस के साथ मिली डांट, पीएम ने चेताया काम करें इससे काम नहीं चलेगा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित कई बार साफ कर चुके हैं कि कोई कार्यकर्ता उनके पैर न छुए। इसके बाद भी यह सिलसिला चलता रहा रहता है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए पीएम मोदी का पैर विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने छु लिए। इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने भी पीएम के पैर छुए। इसके बाद मोदी ने उन्हें समझास दी की ऐसा नहीं करना है। उन्होंने सभी कहा कि पैर न छुए।
मोदी के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा नेता मौजूद थे। प्रोटोकॉल के हिसाब से मंत्री, नेता, अधिकारी खड़े थे। जैसे ही मोदी विमान से उतरे तो सबसे पहले मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।

फिर मंत्रीमंडल के सदस्यों और सांसदो ने उनकी अगवाई की। इसके बाद बारी थी विधायको की। मोदी विधायक श्रीचंद सुंदरानी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी विधायक ने मोदी का पैर छू लिया। मोदी ने विधायक को टोका और फिर आगे बढ़ गए। आगे की कतार पर अधिकारी और उसके भाजपा संगठन के नेता थे। मोदी अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े रहे तो उसी वक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने भी मोदी के पैर छू लिए। राजीव अग्रवाल को भी पीएम मोदी का पैर छूने के बाद समझाया और साथ ही डांट भी लगाई की कि ऐसा वे दोबारा न करें। स्वागत के दौरान पैर छूने से पीएम मोदी खासे नाराज थे। उन्होंने इस संबंध में संगठन के वरिष्ठ नेताओं को ताकीद की है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को समझाए की ऐसा बिलकुल न करें।

यह भी देखे : EXCLUSIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को पहली घरेलू यात्री विमान सेवा की सौगात

Back to top button
close