Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
VIDEO : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ना हो हंगामा, इसलिए पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए युवक कांग्रेसी, विकास उपाध्याय को घर से ही ले गई पुलिस

रायपुर/भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज नया रायपुर और भिलाई में होने वाले कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में किसी भी प्रकार का हंगामा ना हो सके, इसलिए बड़ी संख्या में एनएसयूआई और युवक कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं भिलाई में भी कुछ कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई है। खबर है कि गिरफ्तार किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रायपुर और भिलाई के थानों में रखा गया है।
यह भी देखे : प्रधानमंत्री ने नया रायपुर में किया एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण