Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री ने नया रायपुर में किया एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नया रायपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं नगरीय मामले हरदीप सिंह पुरी, छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह एक दिवसीय छग प्रवास पर रायपुर पहुंचे है। विशेष विमान से प्रधानमंत्री सीधे स्वामी विवेकानंद विमान तल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य मंत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत। श्री मोदी एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर पहुंचे, जहां देश के पहले एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का उन्होंने लोकार्पण किया। इस केन्द्र से नया रायपुर शहर में इस एक ही स्थान से ई-गवर्नेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम और यूटीलिटी मैनेजमेंट जैसे कार्य नियंत्रित किए जा सकेंगे।

यह देश का अपने आप में अकेला और उच्च स्तरीय तकनीक पर काम करने वाला केन्द्र है। यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए रोल माडल बनेगा। यह केन्द्र नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप स्थापित किया गया है। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भिलाई के लिए रवाना हो गए। श्री मोदी दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण का लोकार्पण करेंगे वे यहां भारत नेट परियोजना का भूमिपूजन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के भवन का शिलान्यास तथा छत्तीसगढ़ में रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत घरेलु विमान सेवा ”उड़ान” का भी शुभारंभ करेंगे।

यह भी देखे – रायपुर विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी का आत्मीय स्वागत

Back to top button
close