Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी का आत्मीय स्वागत

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सवेरे राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया। विमानतल पर खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी पुन्नू लाल मोहले, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं विधायक देवजी भाई पटेल, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आरंग के विधायक नवीन मारकण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव,

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा तथा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नया रायपुर स्थित एनआरडीए भवन पहुंचे, जहां उन्होंने एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया और मुख्यमंत्री के साथ भिलाई नगर के लिए रवाना हो गए।

यह भी देखे – तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले 36 सूत्री मांगों को लेकर कचहरी चौक में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Back to top button
close