क्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, धरने पर बैठ गए विधायक

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आ जानकी वजह से महिला की मौत हौ गई है वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार है वहीं घटना के विरोध में स्थानीय रामानुजगंज विधायक ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी सुभाष महंत अपनी 60 वर्षिय पत्नी लक्ष्मी महंत मोपेड पर सवार होकर कहीं गए हुए थे।

दोनों पति पत्नी आज सुबह करीब 10 बजे वापस अपने ग्राम सुभाषनगर लौट रहे थे उसी दौरान वे जामवंतपुर पहुंचे ही थे कि रामनीजगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने मोपेड सवार दम्पति को ठोकर मार दी।

ठोकर की वजह दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े थे। इसी बीच ट्रक चालक ने वाहन को नहीं रोका जिसकी वजह से 60 वर्षिय लक्ष्मी महंत के सिर को रौंदते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है तो वहीं उसके पति की हालत नाजुक बताई जा रही है।

फिलहाल घायल का उपचार बलरामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब है कि घटना के बाद से ट्रक चालक मौके पर से ट्रक लेकर फरार हो गया है। वाहन मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और ट्रक की तलाश में जुट गई है।


कथित पुलिस ले गई ट्रक

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल रामानुजगंज थाना पुलिस को दे दी गई थी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने खुद को पुलिस वाला बताया था और ट्रक को बलरामपुर थाने ले काने की बात कहते हुवे वे अपने साथ ट्रक को ले गए है। फिलहाल मौके पर पहुंची असली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही ट्रक की तलाश भी कर रही है।

विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

घटना की सूचना मिलते ही रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वहीं दुर्घटना सहित ट्रक को कथित तौर पर लेजाने के मामले के विरोध में और ट्रक को जल्दी ही ढूंढ कर जाने की मांग करते हुए विधायक ने धरना भी दिया।

यह भी देखे – यहां शादी से पहले होती है दूल्हों की जमकर पिटाई, उफ तक नहीं कर सकते…. (Truck ne Mahila ko Kuchla)

Back to top button