Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
EXCLUSIVE : ग्रामीण के घर में घुस आया तेंदुआ, दो लोगों को किया जख्मी

राजनांदगांव। जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम घोरदा निवासी फ गनू राम धनगुन के घर में आज सुबह एक तेंदुआ जंगल से भटककर घुस गया (Leopard Attacks)। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सुबह 6 बजे तेंदुए ने दस्तक दी। बताया जाता है कि तेंदुए ने दो लोगो को घायल किया ,घायल व्यक्ति भोजराम पटेल व कलेश राम देहारी है, कलेस राम को दाहिने हाथ और बाएं पैर में तेन्दुये ने जख्मी किया।
घटनास्थल पर पुलिस पार्टी और वन विभाग का अमला पहुँच चुका है। तेंदुए के गांव में पहुंचने से दहशत है। तेंदुआ लोगों के डर से इधर उधर भाग रहा है। लोग तेन्दुये को इधर से उधर दौड़ता हुआ देख रहे हैं। तेंदुआ पहले सुबह जिस घर में घुसा था उस घर में फिर वापस आ गया ।