ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: रिसार्ट में तेंदुआ, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

मध्यप्रदेश के सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व के पास टूरिज्म के रिसॉर्ट में तेंदुआ घुसने का मामला सामने आया है। तेंदुए की दौड़ती हुई तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ दौड़ते हुए रिसार्ट की ओर जा रहा है। वही रिसार्ट में मौजूद लोग खाने की तैयारी में है। हाल में कुछ लोग बैठे हुए है। तेुंदआ आने की खबर के बाद रिसार्ट में अफरा-तफरी मच गई है।

वहां मौजूद पर्यटकों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। तेंदुआ यहां-वहां दौडऩे के बाद रिसार्ट के स्टोर की भागा। स्टोर में जैसे ही तेंदुआ घुसा वहां मौजूद कर्मचारियों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

यह भी देखें : VIDEO: सजना के सामने ही ‘दिल दिवाना…’ गाने पर जमकर नाचीं ये दुल्हन

Back to top button
close