छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे, सरगुजा में करेंगे सभा, मिशन-65 को लेकर देंगे कार्यकर्ताओं को टिप्स

सरगुजा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे (Amit Shah CG Visit)। शाह कुछ देर पहले अंबिकापुर के दरिमा हवाईअड्डे पहुंचे। यहां से वे रोड-शो करते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस साल के आखिर में होने वाली विधानसभा चुनावों को देखते हुए अमित शाह के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रैली से वे चुनाव का शंखनाद भी कर सकते हैं।


अंबिकापुर में सभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह सरगुजा में रात को रुकेंगे। वे रात में विश्राम से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें चुनाव के दौरान प्रबंधन के गुर भी सिखाएंगे। भाजपा ने इस पर छत्तीसगढ़ में मिशन-65 का टारगेट लगाया है, जिसे सफल बनाने भरसक प्रयास किया जा रहा है। अमित शाह की मौजूदगी के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सभी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि सहित भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें : अमित शाह के छग दौरे में अंबिकापुर में कर सकते हैं रात्रि विश्राम (Amit Shah CG Visit)

Back to top button
close