खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इस स्टेशन में गलत उद्घोषणा एवं डिस्प्ले बोर्ड की खराबी से यात्री हो रहे भ्रमित

भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र होने के कारण पावर हाउस स्टेशन (Bhilai Railway Station) का विशेष महत्व है। स्टेशन में पदस्थ कर्मियों द्वारा ट्रेनों की आवाजाही के संबंध में गलत जानकारी देकर उदघोषणा करने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री आये दिन प्लेटफार्म में भटकते रहते है। यात्रियों के अनुसार प्लेटफार्म नंबर 1,2 एवं 3 में लगे डिस्प्ले बोर्ड में खराबी के कारण यह जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाती कि कौन से नंबर की बोगी कहाँ आकर खड़ी होगी। शनिवार को ऐसा ही नजारा साउथ बिहार एक्सप्रेस के आगमन के समय को लेकर यात्रियों को देखने मिला।



जब उक्त ट्रेन की विलंब की जानकारी गलत मिलने से गंतव्य की ओर जाने वाले यात्री की ट्रेन छूट गई। ज्ञातव्य है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनें इन दिनों सही समय पर पावर हाउस स्टेशन नहीं पहुंच रही है। घंटों लेट होने वाली ट्रेनों के संबंध में गलत उदघोषणा से जहां यात्री प्रभावित होते है वहीं कई यात्रियों की ट्रेनें छूटने के कारण उनका कामकाज प्रभावित होता है। दुर्ग निवासी राकेश मिश्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से पावर हाउस स्टेशन में गलत जानकारी देकर उदघोषणा करने वाले लिपिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। (एजेंसी)

यह भी देखें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… वेटिंग टिकट वालों के लिए ये है खुशखबरी (Bhilai Railway Station)

Back to top button