Breaking Newsट्रेंडिंगस्लाइडर

स्मृति ईरानी को एक और झटका, अब यहां से हो गई छुट्टी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को एक और झटका लगा है। दरअसल, नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य पद से उनकी छुट्टी कर दी गई है। स्मृति ईरानी जब मानव संसाधन विकास मंत्री बनी थीं तभी से नीति आयोग की सदस्य थीं. उनका मंत्रालय बदल जाने के बावजूद भी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य का उनका पद बरकरार था।



अब उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर को इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जून को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग करने वाले हैं. बीते 15 मई को ही स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस ले लिया गया था.

स्मृति अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देख रही हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप भी लगा है. यह गंभीर आरोप गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने लगाए थे।

यह भी देखें : राज्यसभा में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) व डेरेक ओ ब्रायन में भिड़े

Back to top button
close