देश -विदेशसियासत

राज्यसभा में स्मृति ईरानी व डेरेक ओ ब्रायन में भिड़े

नई दिल्ली। राज्य सभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस हो गई। राज्य सभा में सरकार की कोशिश थी कि वह बिल को बिना सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे पास करवा ले। हालांकि, विपक्षी दल बिल की कमियों को दूर करने के लिए सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़े रहे। इस खींचतान में राज्य सभा में इस बिल पर दूसरे दिन की बहस आधे घंटे भी नहीं चल सकी। सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच हुई तीखी बहस में स्मृति ईरानी और डेरेक ओ ब्रायन एक-दूसरे से उलझ पड़े। डेरेक का कहना था कि इस मामले से सरकार की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष महिलाओं को सशक्त करना चाहता है और सरकार ऐसा नहीं चाहती, इसलिए वह बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं भेज रही है। इससे सरकार की पोल खुल गई है।

Back to top button
close